एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा अमृतपुर में शनिवार को मस्जिद के पीछे चल रहे एक निर्माण कार्य को लेकर गौरक्षक दल के सदस्यों ने आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि मस्जिद के पीछे पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है।
सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संबंधित भूमि सलीम पुत्र छोटे खां, सफी खां पुत्र अजीम और मोवीन खां पुत्र रफी खां की है। उनका कहना था कि वे अपनी निजी भूमि की चारदीवारी कर रहे थे और गेट लगवा रहे थे। इसमें किसी तरह की अवैधता नहीं है। रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेखपाल धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह जमीन नॉन जड़ श्रेणी की है। जिस पर निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी और पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह राठौर ने निर्माण कार्य का समर्थन किया। दोनों का कहना था कि गांव में किसी को भी इस कार्य से कोई आपत्ति नहीं है और कोई भी व्यक्ति गांव का माहौल खराब नहीं करेगा। लेखपाल ने प्रधान और पूर्व प्रधान से एक लिखित पत्र पर हस्ताक्षर करवाए। जिसमें यह तय हुआ कि फिलहाल कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। सभी पक्ष सोमवार को उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखेंगे। तब तक के लिए स्थिति यथावत रखी जाएगी।
मस्जिद के पीछे चल रहे निर्माण कार्य को लेकर गौरक्षक दल ने जतायी आपत्ति
