नए साल का स्वागत: मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

नए साल की पूरी दुनिया में धूम है. लोग नववर्ष का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

 रात 12 बजते ही भारत समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई। नए सपने और नई उम्मीदें लेकर साल 2025 सबसे पहले किरिबाती गणराज्य के क्रिसमस आइलैंड पहुंचा। प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप में भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम साढ़े 3 बजे ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। इसी क्रम में समोआ और टोंगा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी नव वर्ष ने भारत से पहले दस्तक दी। अलग-अलग टाइम जोन के कारण 41 देश ऐसे हैं, जो भारत से पहले नव वर्ष का स्वागत करते हैं। भारत समेत दुनियाभर में स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है।

अयोध्या में नववर्ष पर रामलला के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं को उमड़े सैलाब को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने को कहा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।’

ये साल अनंत खुशियां लेकर आए… पीएम मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2025 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.’

उधमपुर में वर्ष 2025 का पहला सूर्योदय देखा गया।

साल 2025 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती

मध्य प्रदेश: 2025 के पहले दिन मंदिर में भस्म आरती के रूप में भक्तों ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन किया.

तमिलनाडु: मदुरै में वर्ष 2025 का पहला सूर्योदय देखा गया।

नए साल पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

मध्य प्रदेश: नए साल पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में वर्ष 2025 का पहला सूर्योदय देखा गया।

तमिलनाडु में ऐसे हुआ नए साल का स्वागत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए जश्न मनाने और आतिशबाजी देखने के लिए एकत्र हुए.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई। असम में साल का पहला सूर्योदय भी देखा गया।

नववर्ष पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *