रस्तोगी इंटर कालेज में साइबर क्राइम कार्यशाला का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के अन्तर्गत रस्तोगी इंटर कालेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ। साइबर क्राइम कार्यशाला में क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामील ने छात्रों को जागरुक करते हुए साइबर अपराध की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अनजान कॉल आती है, अगर वह किसी को प्रताडि़त करें तो वह इस संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही किसी तरह की भडक़ाऊ पोस्ट को व्हाट्सएप पर न डाले जो साइबर अपराध की श्रेणी में आते है। अगर कोई साइबर क्राइम करता है तो उसकी जानकारी संबंधित थाना व चौकी को दें, जिससे अपराध से बचा सकें। शहर कोतवाली राजीव पाण्डेय ने भी साइबर अपराध रोकने की विस्तार से जानकारी दी। एसआई राहुल सिंह, एसआई यतेन्द्र सिंह, एसआई मोनू शाक्य, कम्प्यूटर आपरेटर अंकुर पनवार व आरक्षी प्रीती के अलावा शिक्षक सुभाष शुक्ला, विजेन्द्र मथुरिया, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह, डा0 यशवंत सिंह, राकेश प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, शैलेश दुबे, महाराज सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुधाकर चतुर्वेदी, संजीव चौहान, हिमांशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *