फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौर में कनोडिया बालिका इंटर कालेज में मंगलवार को भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई। राजकीय बालिका इंटर कालेज लखनऊ से आयी अंजू ने बताया कि भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्राओं का वायवा लिया है। जिसमें 70 बालिकायें मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज की, 14 छात्र रामानंद बालक इंटर कालेज के, तीन छात्रायें अख्तर हुसैन रहमानी गल्र्स इंटर कालेज की व 10 छात्रायें अहिल्याबाई होल्कर इंटर कालेज की है। टोटल 97 विद्यार्थियों की भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई। कनोडिया बालिका इंटर कालेज की भूगोल प्रवक्ता मधु कटियार की देखरेख में प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई। कनोडिया बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी के निर्देशन में सभी छात्राओं ने अपना मनोविज्ञान से परिचय देते हुए प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग लिया। वहीं रस्तोगी इंटर कालेज में भी भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई। २२ छात्रों ने प्रतिभाग किया, एक छात्र अनुपस्थित रहा। सुभाष शुक्ला की देखरेख में सभी छात्रों ने वायवा देते हुए परीक्षा में भाग लिया।
कनोडिया बालिका इंटर कालेज में भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न
