नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उधार सौदा न देने पर दबंग ने दिव्यांग का सर फोड़ दिया। बचाने आए पिता को भी जमकर मारापीटा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंदेला निवासी राजू दिव्यांग युवक है। वह गांव में परचून की दुकान खोले हैं। गांव का एक युवक रात 8 बजे उसके पास मसाला एवं अन्य समान उधार लेने आया। जिसको राजू ने देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज दबंग युवक ने राजू की पैर के बैसाखी से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसका सर फोड़ डाला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा घायल को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां शुक्रवार सुबह राजू ने थाने पहुंचकर गांव के ही नामजद युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राजू ने 11500/-रुपया लूट ले जाने की तहरीर पुलिस को दी। इलाका के दरोगा गिरीश कुमार ने बताया दिव्यांग युवक के साथ मारपीट हुई है। रुपए ले जाने की बात भी सामने आई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उधार सौदा न देने पर दबंग ने दिव्यांग का फोड़ा सिर
