खेत भराई के पैसे मांगने पर दबंगों ने महिला को पीटा

मारपीट के दौरान ईट पत्थर चलने से 6 लोग घायल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव नगला हिलकी निवासी रामधनी राजपूत अपने खेत में समरसेबिल लगाए हुए हैं। खेत के पड़ोसी पर रामधनी के खेत भराई के पैसे बाकी थे। शाम को रामधनी ने उक्त पड़ोसी से अपने पैसे मांगे। इसी बात से नाराज पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा। बीती रात लगभग 9.00 बजे रामधनी घर पहुंचे। इस बीच पड़ोसी दरवाजे पर गाली गलौज करने लगा। जिसका रामधनी ने विरोध किया इसके बाद पड़ोसी ने परिवार सहित रामधनी के घर में घुसकर पहले उनकी पत्नी सुमित्रा देवी को जमकर पीटा। सुमित्रा देवी का मारपीट में सर फट गया। बचाने आए पति रामधनी के भी हाथ और सर पर चोटें आईं। आरोपियों के घर की महिलाओं ने छत पर चढक़र ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिए। जिसमें सरवन, सतीश, अनुपम और मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। रात्रि में ही डायल 112 और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल महिला और व अन्य घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साकीय परीक्षण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *