मंडी सचिव मछली विक्रेता से कर चुके लाखों की अवैध वसूली

गुर्गे जाकर मुफ्त में ले आते मछली, विक्रेता ने डीएम से लगायी गुहार
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मंडी सचिव की सह पर उनके गुर्गे मछली विक्रेता से अब तक लाखों रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं। पीडि़त विक्रेता ने समृद्धि न्यूज के संवाददाता को अपनी आपबाती बतायी और न्याय दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार रवी पुत्र आशाराम कश्यप निवासी झब्बूपुर थाना कोतवाली कायमगंज गांव में मछली का कारोबार करता है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह कासगंज व अलीगंज से मछली लाकर यहां पर बेचता है। उसने समृद्धि न्यूज संवाददाता को बताया कि उसके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया लाइसेंस है, लेकिन मंडी समिति के सचिव नागेन्द्र सिंह अपने गुर्गे गार्ड रामपाल फौजी, कम्प्यूटर आपरेटर मो0 आसिफ तथा मंडी सहायक श्याम सिंह के द्वारा उससे अवैध वसूली करवाते हैं। पीडि़त ने बताया कि उपरोक्त लोग १३ दिसंबर २०२३ से उससे अवैध वसूली करते चले आ रहे हैं। उपरोक्त लोग उससे अब तक करीब लाखों रुपये की वसूली कर चुके हैं। दर्जनों बार उसकी गाड़ी पकड़ चुके हैं और छोडऩे के नाम कभी ६ हजार, तो कभी ४ हजार, तो कभी ३ हजार रुपये की वसूली कर चुके हैं। इसके अलावा वह मंडी सचिव को १७००/- रुपये महीना बीती दिसंबर से देता चला आ रहा है। उसके पास उपरोक्त लोगों द्वारा दी गयी रसीदें भी हैं। इतना ही नहीं उपरोक्त लोग उससे मछली भी मुफ्त में ले जाते हैं और पैसे नहीं देते हैं। जिससे उसका कारोबार घाटे में चल रहा है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से उपरोक्त मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *