पीडि़त ने सोने की चेन तोड़ लेने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। बाइक सवारों ने डंपर पर बैठे युवक को खींचकर जमकर पीटा तथा उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत गांव नगला मन्न निवासी विकास यादव पुत्र रनवीर सिंह जेसीबी चलाने का काम करता है। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह अपने साथी थाना जहानगंज के गांव बंदर खेड़ा तरा नगला निवासी सुमित पुत्र रामजीत के साथ उनके डंपर पर बैठकर थाना क्षेत्र के गांव नगला वेग जा रहा था। नवाबगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर कुछ दूरी पर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीनपुर निवासी राजीव ने अपनी बाइक को डंपर से चिपका कर निकला। जिसपर डंपर चालक सुमित ने डंपर से दूर चलने की बात कही, तो राजीव गाली-गलौज करने लगा। सुमित ने गाली-गलौज करने से मना किया, तो राजीव ने अपने साथियों के साथ गल्ला मंडी नवाबगंज के निकट डंपर को रुकवाकर डंपर चालक को गाली-गलौज कर नीचे खींचने लगा। जिस पर उसमें बैठे विकास यादव ने विरोध किया, तो राजीव व उसके साथियों ने विकाश यादव को नीचे उतारकर लात-घूंसों व चप्पलों से मारपीट करने लगे। जब विकास ने युवकों का फोटो लेना चाहा, तो युवकों ने पुन: मारपीट कर विकास का मोबाइल तोड़ दिया। मारपीट के दौरान विकास ने गले में पड़ी सोने की जंजीर तोडक़र ले जाने का आरोप लगाया। थाना नवाबगंज पुलिस को विकास यादव ने युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
दबंग बाइक सवारों ने डंपर पर बैठे युवक को पीटा
