फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोटर साइकिल रोककर बात कर रहे बाइक सवार को सामने से ेतेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सुरजीत पुत्र रक्षपाल निवासी सराय अगहत (कासगंज रोड) लाड़मपुर कटरा थाना नयागांव जनपद एटा मंगलवार को जहानगंज रोड पर बघार के पास किसी का फोन आने पर मोटर साइकिल से रोककर बात करने लगा, तभी सामने से तेज रफ्तार से आये एक अन्य बाइक सवार ने सुरजीत की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुरजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना १०८ एंबूलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबूलेंस उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। युवक की शादी तीन वर्ष पूर्व रंजना निवासी रघुनाथपुर से हुई थी। घटना के बाद से पत्नी रंजना व मां उर्मिला देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो वर्ष का बच्चा अर्स है।
खड़ी बाइक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत
