हरदोई, समृद्धि न्यूज। कार्तिक एकादशी तिथि बाबा श्याम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर रेलवे गंज स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में विशेष आयोजन व पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा श्याम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्याम भक्तों की लंबी लाइने सुबह से लग गई जो पूरे दिन से लेकर देर रात्रि तक चलती रही। बाबा श्याम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोई बाबा श्याम के लिए 11 किलो का केक लेकर आ रहा था कोई छप्पन भोग कोई इत्र की बौछार कर रहा था। इस अवसर पर श्याम प्रेमी गौरव अग्रवाल व संगीतकार संकेत तिवारी द्वारा निर्मित हरदोई बाबा श्याम मंदिर के भजन का लोकार्पण किया गया जो यूट्यूब समेत 35 म्यूजिक चैनल पर लांच हुआ। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ से मंजू गुप्ता, अनीता जिंदल, कविता गुप्ता, संगीता जिंदल एवं श्री श्याम ज्योति सेवा समिति से सुनील अग्रवाल, समर्थ शाह, सौरभ गुप्ता, अंकुर जिंदल, कल्पेश पटेल, अमित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर सेवादार समिति के संतुलित गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमन गुप्ता, गोलू गुप्ता, आशीष अग्रवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जो सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। देर शाम जबरदस्त आतिशबाजी का भी कार्यक्रम हुआ।
मिलकर झूमो नाचो, आया जन्मदिन बाबा का, श्री खाटू श्याम मंदिर में लगी भक्तों की लंबी लाइन
