सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने 32 रनों से दर्ज की शानदार जीत

8 ओवर 43 रन 5 विकेट,सोमेश अवस्थी मैन ऑफ द मैच,

हरदोई । सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 5 वीं नागेंद्र प्रताप सिंह नागू दादा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को तीसरा मैच परफेक्ट मोबाइल्स- 11 तथा सक्सेस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस परफेक्ट मोबाइल्स -11 ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए सक्सेस क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 32.3 ओवर में 184 रन ही बनाकर आल आउट हो गयी ।
सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रिषभ व अधर्व ने 26 – 26 रन व अक्षत ने 30 रनों का योगदान किया। परफेक्ट मोबाइल्स- 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कोमल सिंह तीन विकेट, विश्वास दो विकेट,अजय, कुशाग्र व युवराज ने एक-एक विकेट लिया व दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी परफेक्ट मोबाइल्स-11 की टीम 24.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी।
परफेक्ट मोबाइल्स -11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित 77 रन व गोविंद ने 22 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से सोमेश अवस्थी पांच विकेट,राजा व आकाश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया व तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने शानदार 32 रनों से जीत दर्ज की। सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शानदार गेंदबाजी करते 8 ओवर में 43 रन देकर 5विकेट लेने वाले सोमेश अवस्थी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *