हरदोई, समृद्धि न्यूज। थाना सांडी पुलिस की एक वांछित हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हुई।जिसमें शातिर अपराधी गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए हिस्ट्री शीटर के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण,नगदी व अवैध असलहा बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी सांडी भेजा गया।
संजय राजपूत पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम श्रीमऊ थाना अरवल, हाल निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी ने 24 अक्टूबर को अपने मकान से 60 हजार नगदी और आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल वांछित व्यक्ति कमरूल पुत्र अन्ना निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना बिलग्राम जनपद हरदोई चोरी का सामान बेचने की फिराक में बघौली रोड से कस्बा सांडी की ओर आ रहा है।तभी सांडी पुलिस ने ग्राम भीतपुर के निकट ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगा और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें कमरूल दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर और खोखा कारतूस बरामद किया।इसके अलावा चोरी किए गए आभूषण। और 9 हजार नगदी बरामद की।
मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी कांस्टेबल विनय और कमरूल को उपचार हेतु सीएचसी सांडी भेजा गया।पुलिस के मुताबिक कमरूल पर जनपद के विभिन्न थानों में 21 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी,लूट,आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।कमरूल थाना सांडी, बिलग्राम,शाहाबाद,पाली,माधौगंज और मल्लावां सहित कई थानों से वांछित चल रहा था।
मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर कमरूल गिरफ्तार,चोरी के आभूषण व अवैध असलहा बरामद, 21 मुकदमों में था वांछित
