आधी अधूरी तैयारियों से रोष, संतों ने अनशन करने की दी चेतावनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट गंगा तट पर आबाद मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला श्रीराम नगरिया क्षेत्र में अभी भी काफी व्यवस्थायें हैं, जबकि मेले का उद्घाटन में एक दो दिन का समय ही बचा है। साधु संतों और कल्पसियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं ना होने से साधु संतों में भारी आक्रोश है। संतों ने 13 जनवरी तक व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर अनशन की चेतावनी दी है। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा पर विधवत मेला रामनगरिया शुरू हो जाएगा। एडीएम ने मेला शुरू होने तक सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर लगे मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला श्रीरामनगरिया की शुरुआत 13 जनवरी से विधवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हो जाएगी। वहीं अगर बात करें प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तो इस वर्ष मेला शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन अभी तक जो प्रशासन की तैयारी हैं वह आघी अधूरी है और मेला क्षेत्र में आए साधु संत और कल्पवासी अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। जिससे साधु संत और कल्पवासी परेशान नजर आ रहे हैं। मेला क्षेत्र में अभी तक नल और लैट्रिन की व्यवस्था पूर्ण नहीं हो सकी है जिससे कल्पवासी परेशान हैं। लाइट न होने से साधु संतों के अखाड़ों समेत मेला क्षेत्र में अंधेरा छा जाता और मेला क्षेत्र के जो रास्ते हैं मार्ग हैं वह भी अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं किए गए हैं। जिससे साधु संतों और कल्पवासियों को मेला क्षेत्र में रेत होने की बजह से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले पर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के महंत व मेला रामनगरिया संत समिति के अध्यक्ष संत सत्यगिरी महाराज ने बताया 26 दिसंबर को हम लोग यहां पर आ गए थे। तब से अब तक लाइट की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिससे मजबूरी में रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। हमें आए हुए 14-15 दिन हो गए हैं। पूर्व में मेला क्षेत्र में 15 दिन पूर्व भी सारी व्यवस्थाएं हो गई थीं, लेकिन इस बार जैसा मेला हो रहा है ऐसा मेला कभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने में चंद दिन बचे हंै। रात में अंधेरा रहता है मेला क्षेत्र में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है। करीब 90 प्रतिशत मेला लग चुका है। सत्यगिरी महाराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश घूम रहे हैं। वहीं जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के ग्राम पांडेपुर्वा से आए सुधीर कुमार पांडे ने बताया वह चार दिन पूर्व मेले में आ चुके हैं, लेकिन अभी तक लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है। लैट्रिन भी नहीं बनी है। लाइट ना आने की वजह से फोन भी डेड हो गए हैं और घर पर बात भी नहीं हो पाती है। ग्राम गांधी से कल्पवास करने आई वृद्ध महिला मझली बिटिया ने बताया कि मेला क्षेत्र में आए हुए तीन दिन का समय हो गया है लेकिन अभी तक यहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है और नल की भी व्यवस्था नहीं है पीने के लिए पानी गंगा जी से लेकर आते हैं।
आज शाम तक सुचारु हो जायेगी लाइट की व्यवस्था-एडीएम
मेला श्री राम नगरिया क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मेला क्षेत्र के तीनों अखाड़ों में नल और शौचालय बनवा दिए गए हैं और यदि किसी को जरूरत है तो और नल लगवा दिए जाएंगे। साधु संतों के अखाड़े में शाम तक बेरीकेटिंग भी करा दी जाएगी और मेला क्षेत्र में आज शाम तक लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित कर दी जाएगी। इसके संबंध में एक्शचियन विद्युत से बात हो गई है।