दरोगा ने सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष से की अभद्रता

सांसद ने एसपी से की कार्यवाही की मांग
दरोगा बोला नंगा करके घुमाऊंगा, भूल जाओगे नेतागिरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के जिलाध्यक्ष से दरोगा ने अभद्रता कर उनके काफी बेइज्जत कर थाने से भगा देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा सांसद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कादरीगेट थानाध्यक्ष ने नशे की हालत में जो कृत्य किया है उनके विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने की बात कही है। वहीं निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि हमारी पार्टी का एक पदाधिकारी जो टैक्सी चलाकर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है। सवारी से पैसे को लेकर बातचीत हो रही थी, तभी कादरीगेट के दरोगा सुबोध यादव बिना किसी शिकायत के उसे जबरदस्ती पकडक़र कादरीगेट थाने ले गये। जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मंै कार्यकर्ता से मिलने थाने पहुंचा तो वहां मौजूद दरोगा सुबोध यादव ने पूछा तुम कौन हो तो मंैने अपना परिचय दिया। वैसे ही वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि अभी तेरा कुर्ता फाडक़र नंगा करके भागऊंगा तो तूं नेतागिरी भूल जायेगा। सबके सामने मुझे लज्जित किया और मुझे थाने से बाहर जाने के लिए मजबूर किया। जिलाध्यक्ष ने दरोगा द्वारा की गई अभद्रता से आहत होकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा0 संजय निषाद को भी इस घटना से अवगत करा दिया है। अनिल कश्यप ने बताया कि अगर मुझे न्याय न मिला तो मंै मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा और इसकी जिम्मेदारी कादरीगेट दरोगा सुबोध यादव की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *