ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेकर बेटियां कर सकेगी अपनी रक्षा: कमलावती

विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुरु, साउथ कोरिया से आये ओलंपियन चैंपियन ब्लैक ब्लेट प्राप्त प्रशिक्षक देंगे छात्राओं को प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में विशेष शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष ने वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान कोरिया से आये ओलंपियन चैम्पियन प्रशिक्षण भी मौजूद रहे। गुरुवार को उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती ने स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ में ताइक्वांडो प्रशिक्षण विशेष शिविर का उद्घाटन वृक्षारोपण कर किया। दक्षिण कोरिया से आये ओलंपियन चैंपियन जिम ली ऑन यौग भी पहुंचे। उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए बेटियों को ताइक्वांडों का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। इस दौरान डा0 रजनी सरीन, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने भी वृक्षारोपण किया। वहीं दिल्ली से आयी ताइक्वांडो टीम के लोगों ने प्रदर्शन कर दिखाया। ताईक्वांडो के जिला सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि साउथ कोरिया से आये ओलंपियन चैंपियन ब्लैक ब्लेट प्राप्त प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम में मौजूद राकेश साध ने बच्चों को टी शर्ट वितरित की। प्रशिक्षण शिविर 12 जून तक चलेगा। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष अंजुम दुबे, सचिव अवनीन्द्र कुमार, वैभव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *