विकास कार्यों की धामी प्रगति देख डीडीओ व डीसी मनरेगा दिखे खफा

बोले कर्मचारी जीपीएस कैमरे से फोटो लेकर अधिकारियों को भेजें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए विकास खंड कार्यालय पर डीडीओ तथा डीसी मनरेगा ने कर्मचारियों के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुकैया खालिद दादपुर में मनरेगा तथा अन्य विकास कार्यों की जानकारी के लिए डीडीओ एस0के0 तिवारी ने गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की बेहतर व्यवस्था से डीडीओ एसके तिवारी संतुष्ट दिखे। वापस लौटकर विकास खंड कार्यालय पर समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री तथा जीरो पॉवर्टी आदि कई विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने सर्वप्रथम फार्मर रजिस्ट्री, जीरो पॉवर्टी, आवास योजना, मनरेगा सहित कई विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विकास खंड का कार्य धीमी प्रगति पर है जिसको सभी कर्मचारी मिलकर कार्यों को आगे बढ़ायें तथा दो दिन के अंदर प्रगति रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दें। डीडीओ ने उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा विकास खंड क्षेत्र के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को रात 9:00 बजे तक अपने-अपने ग्राम पंचायत में पहुंचकर जीपीएस कैमरे से फोटो खींचकर उच्च अधिकारियों को विकास खंड अधिकारी के माध्यम से भेजें। विकास कार्यों में धीमी प्रगति देखकर अधिकारियों का परा चढ़ा गया और विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा डीसी मनरेगा रंजीत कुमार मीटिंग समापन के बाद विकास खंड क्षेत्र में निकल गए। सभी अधिकारियों ने बताया कि वह विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में रात 12:00 तक निरीक्षण कर जीपीएस कैमरे से फोटो डालकर अवगत कराएंगे। वहीं समस्त ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने ग्राम पंचायत में पहुंचकर जीपीएस कैमरे से फोटो डालें तथा फार्मर रजिस्ट्री और जीरो पॉवर्टी योजना की प्रगति रिपोर्ट रात में ही उच्च अधिकारियों को विकास खंड अधिकारी के माध्यम से भेजें। इस मौके पर डीडीओ एसके तिवारी, डीसी मनरेगा रंजीत कुमार, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, ग्राम सचिव अनुपम बाजपेई, बृजेश कुमार, जगवीर सिंह यादव, मोतीलाल, सुनील कुमार, बृजनंदन लाल, कुलदीप कुमार राजपूत, आकांक्षा सक्सेना, वेद प्रकाश, कामता सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक राज भारती, अकाउंटेंट वीरेंद्र सिंह, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, आलोक पाठक सहित समस्त कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *