कंपिल, समृद्धि न्यूज। गड्ढे में पहिया जाने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मां की गोद में बैठे मासूम की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। स्वजन शव लेकर घर चले गए। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राजकुमार मंगलवार सुबह ई-रिक्शा से स्वजनों व मोहल्ले वालों के साथ जनपद कासगंज के गांव बहादुरनगर स्थित साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के आश्रम जा रहे थे। ई-रिक्शा पर महिलाओं, बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा राजा का रामपुर कासगंज मार्ग पर गांव गढिय़ा के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रहे लकड़ी भरे ट्रैक्टर ने ओवरटेक किया। चालक ने ई-रिक्शा को सडक़ किनारे उतारने का प्रयास किया। जिससे ई-रिक्शा का पहिया सडक़ किनारे गड्ढे में चला गया। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से सवारियां एक दूसरे के ऊपर जा गिरीं। जिससे मां मानसी की गोद में बैठा सात माह का ऋषभ दबकर घायल हो गया। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। राहगीरों ने ई-रिक्शा को सीधा कर सभी को बाहर निकला। मौके पर पहुंचे स्वजन ऋषभ को निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर स्वजन बिलखने लगे। मासूम की मौत से पिता ब्रह्मदत्त बिलखने लगे। ब्रह्मदत के अनुसार ऋषभ उसका इकलौता पुत्र था। स्वजन शव लेकर घर चले गए। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ई-रिक्शा पलटने से मां की गोद में बैठे मासूम की मौत
