एसपी व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर की जांच
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहरैया में मिले पिता-पुत्र के शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम सहरैया में दो शव पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दो शव मिले है। एक शव रामनिवास का है जो खेत में थी, जिसे गांव वालों व परिजनों ने उठाकर घर पर रखी थी। दूसरा शव रामनिवास के पुत्र था जो घर की छत पर मिला। एसपी ने बताया कि छत पर शव मिला है उस पर चोंट के निशान थे। उस पर धारदार व नुकली चीज से वार किया गया है। साथ में गला दबाया गया है ऐसा प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही घटना का पता चल सकेगा। वहीं मृतक रामनिवास के शरीर पर कोई चोंट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृत्यु का असली कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र में बात नहीं बनती थी। पुत्र शराब पीने का आदी था जिस कारण वह माता-पिता से अक्सर झगड़ा करता था। कुछ दिन पहले पुत्र ने पिता से पैसे मांगे थे, मना करने पर उसने टै्रक्टर में आग लगा दी थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गांव वालों ने बताया कि शायद पिता ने पुत्र की हत्या की हो और सदमें उनकी मौत हो गई। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं फॉरेसिंक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।