महिला सिपाही ने दुष्कर्म का लिखाया था मुकदमा, तब से आवास विकास चौकी इंचार्ज चल रहे हैं फरार, पुलिस को है उनकी तलाश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला सिपाही से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व ब्लेकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में फरार चल रहे आवास विकास चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।
जनपद आगरा की मूल निवासी महिला सिपाही ने एक थाने में तैनात है। महिला सिपाही ने आवास विकास चौकी प्रभारी दीपक कुमार व उसके पिता बच्चू व माता निवासी मथुरा के कस्बा मुगर्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तब आवास विकास चौकी प्रभारी दीपक कुमार फरार चल रहा है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। महिला सिपाही का आरोप है कि जिस थाने में वह तैनात थी उसी में वह भी तैनात था। १३ दिसम्बर २०२२ से आरोपी दरोगा दीपक कुमार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा था। एसपी ने फरार चल रहे आवास विकास चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। बताते चले कि आचार संहिता के कारण कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण उस पर कार्यवाही नहीं की जा सकी थी।
दुष्कर्म के आरोपी फरार चल रहे चौकी इंचार्ज निलंबित
