भाई ने गांव के ही व्यक्ति पर हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मजदूरी के पैसे मांगने गये राजमिस्त्री का शव गांव के ही एक खेत में पड़ा मिला। भाई ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव शिवरई मठ निवासी बृजराम पुत्र रामदीन जाटव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है दिनांक 5 अप्रैल की शाम 7 बजे मेरा भाई रक्षपाल उम्र 35 वर्ष जो राज मिस्त्री का काम करता था। उसने गाँव के भारत कठेरिया की लैट्रीन बनाई थी। जिसकी मजदूरी के रूपये 300 रुपये भारत कठेरिया पुत्र रामभरोसे से माँगने उसके घर गया था, तो भारत और उसके घर वाले बोले मेरी बेटी नहा रही थी तू घर में क्यों घुसा। जिस पर भारत, उसकी पत्नी शशी तथा उसके परिजन हमारे भाई रक्षपाल के घर पर चढक़र आये और आते ही रक्षपाल को गाली देने लगे। इसके बाद मेरा भाई रक्षपाल गायब हो गया। करीब आधा घंटा बाद रक्षपाल का शव मृत अवस्था में गॉव के श्याम सिंह के खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की। हल्का इन्चार्ज जगदीश कुमार ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं बृजराम ने कहा कि भारत कठेरिया पुत्र राम भरोसे ने अपने 1-2 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई रक्षपाल की हत्या कर दी है। उसके गले में रगड़ के निशान भी थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर भारत पुत्र राम भरोसे तथा उसकी पत्नी शशी व एक दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर भारत को हिरासत में लिया
मजदूरी के पैसे मांगने गये राजमिस्त्री का गांव के खेत में पड़ा मिला शव
