पिकअप की टक्कर से दीवाल गिरी, मजदूर की दबकर मौत

गोदाम मालिक का पुत्र तम्बाकू उतरवाकर ले जा रहा था पिकअप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र से  प्रेमनगर निवासी गुड्डू कोरी उम्र 50 वर्षीय पुत्र जोराबर कोरी अपने घर से कुछ ही दूरी पर सुनील राठौर की तम्बाकू की गोदाम में बेटे जयवीर सहित गाँव के साथी घनश्याम पुत्र रामसहाय तथा मुशीर पुत्र जिलेदार के साथ तम्बाकू की गाड़ी उतार कर गुड्डू सीढ़ी पर बैठ गये। पास में घनश्याम व मुशीर खड़े थे। उसी दौरान गोदाम मलिक सुनील का बेेटा रामजीत खाली पिकअप को लेकर निकला, तभी वहाँ पर खड़े घनश्याम उसकी चपेट में आकर घायल हो गये। उसके बाद सीढ़ी पर बैठे गुड्डू के टक्कर मारी। टक्कर लगने से दीवाल गिर गई। जिसमें गुडडू दब गये। चीखने चिल्लाने पर लोगों ने दीवाल के मलबे से गुड्डू को बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहाँ डाक्टर विपिन कुमार ने गुड्डू को मृत घोषित कर दियाष। परिजन शव घर ले आए। सुबह होने पर परिजनों ने शव को गोदाम के पास रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार ने पहुँचकर जाँच पड़ताल कर मृतक गुड्डू के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक की पत्नी सन्तोषी ने बताया कि गोदाम मालिक सुनील राठौर निवासी फरसोली अलीगंज एटा के हैं। उन्होंने गोदाम प्रेम नगर में बनाई है। हमारे पति गुड्डू बीती रात्रि को उनका बेटा रामजीत पिकअप में तम्बाकू लेकर आया। हमारे पति व बेटे सहित अन्य लोगों से पिकअप खाली करवाई और पिकअप खाली होने के बाद रामजीत चलाने लगा। उसने मेरे पति को दबा दिया तथा दीवाल में टक्कर मारकर उनके ऊपर गिरा दी। जिससे मेरे पति की मौत हो गई और पिकअप को लेकर भाग गया। मौत की सूचना पर बेटा जयवीर, छाया, राजन, पूजा, प्रार्थना का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *