बीती रात मिला शव मैनपुरी के युवक का निकला

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात कारणों से बाइक सहित चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना रोड स्थित बघार पुल के पास एक खेत में युवक का शव तथा बाइक मौके पर पड़ी थी और सुबह जब ग्रामीण शौचक्रिया के लिए खेतों की तरफ गए, तो उन्होंने देखा की एक बाइक तथा एक युवक का शव पड़ा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर हल्का के दरोगा इंद्रजीत सिंह तथा थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवक को एंबुलेंस 108 पर सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र नवाबगंज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र के डॉक्टर ने थाने में मेमो भेजा। मोमो के आधार पर मृत युवक सचिन श्रीवास्तव पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम बरोलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में पहचान हुई। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मृतक की पत्नी राखी तथा मां मुन्नी देवी परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान सचिन श्रीवास्तव पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम बरोलिया थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के रूप में की। दरोगा इंद्रजीत सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक के नियमों के आधार पर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *