नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीमारी से पति की मौत होने के बाद पत्नी ने पुलिस को पति की हत्या करने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मनी से कॉलर द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई की एक युवक की हत्या कर दी गई है। जैसे ही हत्या की सूचना डायल 112 की पीआरबी 2659 को मिली वैसे ही सूचना पाकर पीआरबी 2659 मौके पर पहुंची और वहां से पीआरबी ने थाना पुलिस को मैसेज प्रसारित कर दिया। जैसे ही हत्या का मैसेज प्रसारित हुआ तो थाना पुलिस सक्रिय हो गयी। थानाध्यक्ष कहीं क्षेत्र में थे। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण थाने से दूसरी सरकारी मोबाइल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि युवक की मौत बीमारी से हुई है। जिसकी सूचना युवक की पत्नी दीपिका ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर दी थी, लेकिन ऐसा ना हो करके मामला कुछ और ही निकला। तब मृतक के भतीजे मोहित पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला मनी थाना नवाबगंज ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनके चाचा अशोक कुमार उर्फ लालू पुत्र नरसिंह उम्र 35 वर्ष की मृत्यु बीमारी के कारण हुई, लेकिन थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर मृतक के भतीजे की भौतिक तहरीर पर युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति की बीमारी से मौत, पत्नी ने हत्या करने की पुलिस को दी सूचना
