सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में एक तालाब में युवक का शव पड़ा मिला। जब ग्रामीणों ने शव को उतराते देखा, तो हडक़ंप मच गया। मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पहुंच गया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढिलावल में गुरुवार सुबह तडक़े तालाब में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीण जब टहलने निकले तो शव देख हडक़प मच गया। सूचना थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी आ गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। उसने पीले रंग की शर्ट और हल्के नीले रंग का पेंट पहना हुआ था। कुछ देर में सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय और फोरेंसिक टीम भी आ गई। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य को एकत्रित किया। जानकारी के अनुसार एक युवक मौके पर पहुंचा है। जो मृतक को अपना भाई बता रहा है, लेकिन आधिकारिक तौर पर शिनाख्त की पुष्टि नहीं हुई है।
तालाब में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
