परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप
कंपिल, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव कमरे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। स्वजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी केे अनुसार जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा निवासी राजकुमार की २३ वर्षीय पुत्री अंजली गौतम व पुत्र गौरव क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी नाना रामफल के घर कई वर्षों से रहते थे। गौरव होली से पहले दिल्ली में मजदूरी करने चला गया। घर पर अंजली ही अकेली रहती थी। पिता राजकुमार गंजडुंडवारा में रहते हैं। सोमवार देर शाम से युवती का फोन न उठने पर भाई गौरव ने गांव निवासी दोस्त से घर जाकर जानकारी करने के लिए कहा। दोस्त कुछ ग्रामीणों के साथ गौरव के घर गया। घर का दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताकर घर में प्रवेश किया। मुख्य दरवाजे की कुंडी अंदर से लगी थी। कमरे के दरवाजे खुले हुए थे। ग्रामीणों ने कमरे के अंदर झांककर देखा तो युवती का शव कमरे की छत में लगे कुंडे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। शोर की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना मृतका के भाई गौरव व पिता राजकुमार को दी। मंगलवार सुबह घर पहुंचे पिता ने बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। स्वजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजनों व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। मृतका की मां. नाना व नानी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का फांसी पर लटका मिला शव
