- एक माहपूर्व महिला की हुई थी मृत्यु
- परिजनों ने हत्या की आशंका से पांच लोगों के खिलाफ दिया शिकायती पत्र
- पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रायबरेली। बिगत दिनों सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 6 फरवरी 2025 को उज्मा उर्फ बबली की ससुराल में मृत्यु हो जाती है जिसको ससुराल के लोगों ने बबली के घर सूचना देकर सलोन में ही शव को दफना देते हैं ।लेकिन लड़की पक्ष के परिवार के लोगों को आशंका है मेरी बेटी की नेचुरल मौत नहीं हुई है उसकी हत्या की गई है जिसके लिए परिवार के लोगों ने सलोन थाना पर शिकायती पत्र दिया जिसको डीएम ने संज्ञान लेते हुए सलोन थाने पर एफआईआर दर्ज कराकर शव का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया, जिसके परिणाम स्वरूप आज उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम एवं सिओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा ।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर लगभग 16 वर्ष पूर्व मील एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया चकमीरा शाह पोस्ट बुढ़नपुर की रहने वाली उज्मा उर्फ बबली का विवाह खलील पुत्र सत्तर निवासी चरमनिया चौधरी टोला कोतवाली सलोन रायबरेली के साथ हुई थी जिसकी मृत्यु 6 फरवरी को हो गई थी परिवार के लोगों का आरोप था कि मेरी बेटी का हत्या की गई थी परिवार के शिकायत पर आज एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा ।