अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) परिसर में होली मनाने को लेकर विवाद अब गहराने लगा है. इस विवाद के बीच बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि एएमयू कैंपस में होली धूमधाम से मनाई जाएगी. उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि अगर कोई इस आयोजन में हस्तक्षेप करेगा या मारपीट करेगा, तो उसे ‘ऊपर तक’ पहुंचा दिया जाएगा. सतीश गौतम ने दावा किया कि एएमयू में हिंदू छात्र स्वतंत्र रूप से अपनी होली मनाएंगे और किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी हुई, तो वो स्वयं उनके लिए खड़ा रहेगा. सतीश गौतम ने कहा कि क्या एएमयू पाकिस्तान के अंदर है? जब ईद मनती है, तो होली भी मनाई जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि होली के आयोजन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है. उनका ये भी कहना था कि हिंदू छात्रों को रजिस्ट्रार को एक पत्र देना होगा, इसके बाद किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं होगी. सतीश गौतम ने कहा कि कुलपति या रजिस्ट्रार कभी भी होली के आयोजन पर रोक नहीं लगाएंगे.