- नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ दी गई तहरीर, कई घंटे तक नहीं दर्ज हुआ था मुकदमा
- पीड़ित के भाई ने पुलिस की भूमिका पर खड़े किए सवाल
अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शनिवार को कोतवाली अयोध्या अंतर्गत दर्शन नगर चौकी क्षेत्र में संदीप मिश्रा नामक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया।जिले में हड़कंप मचा देने वाली इस सनसनीखेज घटना के दौरान संदीप मिश्रा के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए पहले मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।संदीप पूराकलंदर थाना क्षेत्र का रहने वाला तथा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। घटना के बाद संदीप के परिजनों की ओर से चार नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली अयोध्या पुलिस को तहरीर दी गई है।खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई शुरू हो गई थी।कोतवाली अयोध्या पुलिस की माने तो संदीप मिश्रा तथा उसके पट्टीदारों के बीच विवाद चल रहा है।कुछ दिन पूर्व जब यह विवाद बढ़ा तो पुलिस की ओर से शांति भंग की कार्रवाई में जानलेवा हमले के आरोपियों का चालान कर दिया गया था।शनिवार को दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के पटखौली गांव में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी व गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने संदीप के ऊपर फायरिंग कर दी।घायलावस्था में संदीप को मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद शुरू हो गई ताबड़तोड़ छापेमारी
शनिवार की शाम हिस्ट्रीशीटर संदीप मिश्रा पर जानलेवा हमले के सूचना मिलते ही कोतवाली अयोध्या पुलिस हरकत में आ गई।इस सूचना पर जहां एक ओर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा घायल सतीश मिश्रा के रेफर होने तक मंडलीय चिकित्सालय में डटे रहे वहीं दूसरी ओर पुलिस की गठित टीमें नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गई।पुलिस की माने तो नामजद अभियुक्तों में अनिल मिश्रा व रवि पाठक समेत चार लोग शामिल हैं जबकि इनकी गिरफ्तारी से ही अज्ञात लोगों की भी शिनाख्त हो सकेगी।एसपी सिटी श्री त्रिपाठी ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही टीमों को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।प्रयास है कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संदीप के भाई कुलदीप के बयान ने खड़े किए सवाल
फायरिंग की घटना में घायल हुए संदीप मिश्रा की भाई कुलदीप के बयान ने पुलिस की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।कुलदीप की माने तो शनिवार की शाम उनके भाई संदीप अपने साथी सत्यम पाठक के साथ जा रहे थे जहां पटखौली गांव में उनके ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में अनिल मिश्रा,रवि पाठक,गोलू पाठक,मयंक सिंह व अनूप सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।हमले में घायल होने के बाद उनके साथ रहे सत्यम पाठक के द्वारा उनके भाई संदीप को मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। अपने भाई संदीप के साथ की गई दुस्साहसिक वारदात से सहमे कुलदीप ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा उनके भाई संदीप के साथ रहे सत्यम पाठक को ही पूछताछ के नाम पर साथ ले जाया गया है और घटना की पृष्ठभूमि बदलने के लिए दबाव बनाया जाने लगा है हालांकि वह इस बात पर अडिग था कि जो वास्तविक घटना थी,तहरीर में उसी का जिक्र किया गया है और इस घटना की एफआईआर दर्ज कराने के लिए यदि उसे उच्चधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तक जाना पड़ा,तो वह जाएगा। घायल संदीप के भाई कुलदीप के बयान के बाद पुलिस की भूमिका पर भी अब सवाल उठने लगे हैं हालांकि खबर भेजे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी इसलिए इन सवालों का कोई मजबूत आधार सामने नहीं आया।
घटना के काफी देर तक नहीं उठा सीओ साहब का फोन
शनिवार को दुस्साहसिक तरीके से हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग कर जानलेवा हमले की घटना के बाद भी काफी देर तक क्षेत्राधिकारी अयोध्या देवेश चतुर्वेदी का फोन नहीं उठ सका।घटना से संबंधित अधिकृत जानकारी के लिए उनके सरकारी सीयूजी नंबर और प्राइवेट नंबर पर फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन उनका दोनों नंबर किसी अन्य कर्मचारियों द्वारा उठाने के कारण न तो फोन उठ सका,न बात हो सकी और न ही अधिकृत जानकारी मिल सकी हालांकि इसके इतर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा और एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा तत्काल फोन उठाकर घटना के संबंध में अधिकृत जानकारी दी गई।
