नई दिल्ली: राजधानी की सडक़ों पर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए इंसानियत की धज्जियां उड़ाकर एक बुजुर्ग की सरेआम पिटाई का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपियों ने कार का अगला शीशा तोडऩे के अलावा पीडि़त को कार से घसीटकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीडि़त रघुराज सिंह की दोनों टांगें टूट गईं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हमलावर ने बुजुर्ग को पहले कार से बाहर घसीटा और फिर डंडों से उन पर ताबड़तोड़ वार किए। इस बेरहमी की वजह एक पुराना शक बताया जा रहा है, जिसने आज एक बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचा दिया। आरोपी रघुराज के गांव निवासी मोहित उर्फ पोली व अन्य हैं। करीब एक माह पूर्व मोहित की एक प्रॉपर्टी को डीडीए ने अवैध बताकर तोड़ दिया था। मोहित को लगता था कि रघुराज सिंह की शिकायत पर ही डीडीए ने उसकी प्रॉपर्टी को तोड़ा है। इसका बदला लेने के लिए हमला किया गया। विजय पाल उर्फ बिज्जू पहलवान और उनकी पत्नी कांग्रेस से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना के बाद से परिजनों में खासा रोष है। इस जानलेवा हमले में बुजुर्ग रघुराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि पिटाई के कारण उनके दोनों पैर टूट गये। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी सरेआम डंडे से बुजुर्ग पर वार कर रहा है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ0 हेमंत तिवारी ने बताया कि पीडि़त रघुराज सिंह परिवार के साथ आली गांव में रहते हैं। वह नगर निगम के स्कूल में एमटीएस की नौकरी करते हैं। जब वे कार से दफ्तर जाने के लिए मथुरा रोड पहुंचे ही थे कि आरोपियों ने उनको कार से जबरन उतारा और हमला कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक मोहित नाम के शख्स ने सरेआम सड़क पर बुज़ुर्ग को डंडे से पीटा,,, आरोपी को शक था कि 2 साल पहले उसके प्लॉट पर किए गए अवैध निर्माण को DDA ने गिरा दिया था। आरोपी को शक था कि बुजुर्ग की शिकायत पर DDA ने कार्रवाई की…@DCPSEastDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/zbBALMc7Gv
— Rajneesh Sharma (@Rajnees52305809) October 25, 2025
