उन्नाव,समृद्धि न्यूज। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर दो युवकों द्वारा बाइक से किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 24 सेकंड के इस वीडियो ने जहां एक ओर लोगों को हैरानी में डाल दिया, वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जबकि समृद्धि न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती, लेकिन वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक पर हैंडल छोड़कर व पैरों से संतुलन बनाकर स्टंट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो *नवाबगंज कस्बे के पास अजगैन थाना क्षेत्र के हाईवे का है।
सिर्फ खुद के लिए नहीं, दूसरों की जान के लिए भी खतरा
वीडियो में नजर आ रही स्टंटबाजी न सिर्फ स्टंट कर रहे युवकों के लिए जानलेवा है, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे नजारे अब आम हो चुके हैं —बाइक सवार युवक अक्सर हाईवे पर स्टंट करते देखे जा सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए जान की परवाह भी नहीं करते।
पुलिस ने शुरू की जांच, होगी सख्त कार्रवाई
अजगैन थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। बाइक व स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कराई जा रही है। जांच पूरी होते ही संबंधित युवकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।