घर से भागे प्रेमी युगल की राधा कृष्ण मंदिर पर कराई शादी

कोतवाली परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर परिजनों कि मौजूदगी में हुआ सम्पन्न

चुनार । क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की व वाराणसी के हरहुआ बिरापट्टी वार गांव निवासी युवक कि कोतवाली परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर शादी कराई गई। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अनील मिश्रा ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ राधा कृष्ण को साक्षी मानकर दोनों प्रेमी युगल की शादी कराया।कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव के रहने वाले रामअधार ने अपनी पुत्री संध्या के 23 जून को गायब होने की तहरीर दी थी। जिसके बाद जांच में पता लगा की संध्या अपने प्रेमी वाराणसी के हरहुआ के बीरापट्टी वारगांव के रहने वाले सूरज पुत्र दशरथ के साथ गई है। मंगलवार को पुलिस दोनों को चुनार कोतवाली लेकर आई और दोनों के परिजनों को बुलावाया। मामले को लेकर काफी देर तक चली पंचायत में पहले तो स्वजन तैयार नहीं हुए, लेकिन जब प्रेमी युगल एक दूजे से अलग न होने पर अड़े रहे तो दोनों के परिवारों ने भी विवाह के लिए सहमति दे दी। कोतवाली में दोनों के विवाह की रस्म अदायगी की गई और संध्या और सूरज ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया इसके साथ ही सूरज ने उसे मंगलसूत्र पहनाया। इस अवसर पर सूरज की मां मंजू,बहन बबीता, मौसी संजू,मौसा ओमप्रकाश तथा संध्या की मां विमला देवी, भाई रुस्तम व विशेष, नाना रामसनेही आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *