आज 2 बजे विज्ञान भवन में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा आज (मंगलवार) 2 बजे होगी. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. 2020 में चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को की गई थी. 8 फरवरी को मतदान हुआ था और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. दिल्ली चुनाव एक ही चरण में होने की उम्मीद है. संभवतः फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास चुनाव हो. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की देखरेख में यह अंतिम चुनाव हो सकता है. वह 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.