दिल्ली पुलिस ने हेरोइन बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दरअसल बरेली के मीरगंज इलाके में एक घर में हेरोइन बनाने का काम चल रहा था। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस ने मवाना इलाके से अप्रैल 2024 में राजेंद्र उर्फ यूसुफ को 520 ग्राम हेरोइन और 5 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने राजेंद्र से पूछताछ की। पूछताछ के बाद इस गैंग के एक-एक सदस्य का नाम पुलिस के सामने आया है। सारी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने बरेली के रहने वाले नदीम को गिरफ्तार किया। दरअसल नदीम का रिश्तेदार बरेली के मीरगंज इलाके में हेरोइन बनाने की फैक्ट्री चलाता था और सप्लाई के लिए नदीम को देता था।
दिल्ली की बाहरी उत्तरी जिला नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने बरेली के मीरगंज में छापा मारकर हेरोइन बनाने की एक फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्टरी से पुलिस 508 ग्राम हेरोइन, 4.980 किलोग्राम सोडियम, 5.292 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य सामान बरामद किए हैं। फैक्टरी मालिक अभी भागा हुआ है। पुलिस चार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद फैक्टरी तक पहुंची।जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि कर्दमपुुरी निवासी नदीम खान के निशानदेही पर पुलिस ने फैक्टरी का खुलासा किया है। नदीम के खिलाफ स्पेशल सेल में भी मामला दर्ज है। पुलिस उपायुुक्त ने बताया कि नारकोटिक्स टास्क फोर्स पिछले साल दो अप्रैल को जेजे कालोनी निवासी राजेंद्र उर्फ यूसुफ को हेरोइन तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से पुलिस ने 520 ग्राम हेरोइन बरामद की। साथ ही पुलिस ने उसके घर से 5 लाख रुपये नकद जब्त किए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने हेरोइन की खेप को गांव भसुन्द्रा बदायूं यूपी निवासी भूरे से खरीदी थी। पुलिस ने 4 अप्रैल को भूरे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
भूरे ने बताया कि वह हेरोइन की खेप जेजे कालोनी बवाना निवासी नवाब सलाम से खरीदी थी। 5 अप्रैल को पुलिस ने उसके निशानदेही पर नवाब को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 108 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने खेप को नदीम खान से खरीदी थी। पुलिस ने नदीम की तलाश शुरू की। करीब आठ नौ माह के बाद पुलिस ने तीन मार्च को नदीम को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि हेरोइन बरेली के मीरगंज स्थित फैक्टरी में तैयार की जाती है। पुलिस टीम ने नदीम खान की निशानदेही पर बृहस्पतिवार को बरेली के मीरगंज स्थित इमारत में छापा मारा। जहां से हेरोइन के अलावा इसे बनाने में इस्तेमाल कच्चा माल, केमिकल वगैरह बरामद किए।
नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में महिला गिरफ्तार
बयान में कहा गया कि इस दौरान निधि नामक महिला को बिना उचित लाइसेंस के अवैध रूप से जिम जाने वालों को मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन बेचने के आरोप में पकड़ा गया। बयान के अनुसार अधिकारियों का मानना है कि महिला निधि इन इंजेक्शन के अवैध वितरण में शामिल थी जोकि बिना दवा के पर्चे के बेचे जा रहे थे। पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि जब निधि के आवास पर छापा मारा गया तो वहां से मेफेन्टरमाइन के करीब 60 इंजेक्शन बरामद हुए। सिंह ने कहा कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी वाले किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का पता लगाने को लेकर भी जांच की जा रही है।
1.236 किलो हेरोइन और पांच लाख रुपये बरामद
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने चार तस्करों और सप्लायरों की गिरफ्तारी के बाद इनसे 1.236 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। साथ ही पुलिस ने राजेंद्र के कब्जे से पांच लाख रुपये बरामद किए। 5 लाख रुपये की राशि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फ्रीज कर दी गई है।