ओडिशा (Odisha) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग (Vigilance) ने वरिष्ठ परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार मोहंती के ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस दौरान अधिकारियों को तीन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, 11 प्लॉट, फार्महाउस, सोना, नकदी और कई अन्य महंगी संपत्तियां मिलीं हैं. एजेंसी के अनुसार, गुरुवार को विजिलेंस अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए खोरधा, नयागढ़, पुरी और कटक जिलों में मोहंती के कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. मोहंती वर्तमान में ओडिशा राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) के रोड सेफ्टी विभाग में संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) के रूप में कार्यरत हैं. वह 1990 में जूनियर मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) के रूप में सरकारी सेवा में आए थे.
धनकुबेर अधिकारी के पास से क्या-क्या मिला?
- 3 बहुमंजिला बिल्डिंग
- 3 फ्लैट
- 11 प्लॉट
- एक फॉर्महाउस (14.78 एकड़ में फैला)
- 11 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि
- 2.1 किलो सोने के बिस्किट और आभूषण
- एक करोड़ रुपए (जो फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए)
- 17 लाख रुपए का बैंक बैलेंस
- 2 कारें
- 17.55 लाख रुपये नकद
दरअसल सतर्कता अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गुरुवार को उन्होंने खुर्दा, नयागढ़, पुरी और कटक जिलों में नौ स्थानों पर प्रदीप कुमार मोहंती की संपत्ति और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की। इसके बाद शुक्रवार को मोहंती को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदीप कुमार मोहंती ने साल 1990 में कनिष्ठ मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के रूप में करियर की शुरुआत की थी। मोहंती अब राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त (सड़क सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने भुवनेश्वर, पुरी और खुर्दा में तीन बहुमंजिला इमारतें, पुरी में दो ‘बेनामी’ फ्लैट, नयागढ़ में 14.78 एकड़ में फैला एक फार्महाउस, भुवनेश्वर, खुर्दा, राणापुर और नयागढ़ में 11 महंगे प्लॉट और 11 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि का पता लगाया। अधिकारी के मुताबिक, 2.1 किलोग्राम वजनी सोने के बिस्कुट और आभूषण, भुवनेश्वर में आलीशान फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए गए एक करोड़ रुपये, 17 लाख रुपये की बैंक जमा राशि, चार पहिया दो वाहन और 17.55 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।