समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शुक्रवार को सी.एम.ग्रिड/ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (अर्बन) के अन्तर्गत टी.वी. टावर से चुंगी चौराहे तक,कलेक्ट्रेट ऑफिस से मोड़ चौराहे तक एवं अटल नगर वार्ड के मो. सिविल में जिलाधिकारी आवास से रेलवे स्टेशन मार्ग केे गुरू गोविन्द सिंह चौराहे तक निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह,डिप्टी सी.ई.ओ. यूरिडा अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा एवं यूरिडा की टीम एवं तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया गया।उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी सी.एम.ग्रिड योजना प्रारम्भ की गयी है,जिसमें नगर निगम सीमान्तर्गत पांच प्रमुख मार्गों को चयनित किया गया है, जिसमें पंडित दीनदयाल नगर वार्ड के भीखापुर चौराहे से पुलिया तक,अटल नगर वार्ड में सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से टी.वी. टावर तक,जिलाधिकारी आवास से नैयर कालोनी वाया गुरू गोविन्द सिंह चौराहा रोड तक, सैनिक कल्याण भवन से जिला पंचायत आफिस-स्टेट बैंक तिराहा-एस.एस.पी.आवास तक एवं अशफाक उल्ल खां वार्ड/अटल नगर वार्ड में मोदहा चौराहे तक मार्गों का चयन सुदृढीकरण हेतु किया गया है।निरीक्षण के दौरन जिलाधिकारी द्वारा आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत निर्माणाधीन कार्यों के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। डिप्टी सी.ई.ओ. यूरिडा द्वारा सी एम ग्रिड रोड निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए सी.एम. ग्रिड रोड निर्माण के दौरान गाइड लाइन में दिए मानकों का अनुपालन करते हुए निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।नगर आयुक्त द्वारा रोड निर्माण के दौरान समय समय पर पानी छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये जिससे डस्ट नियन्त्रण में रहे एवं रोड निर्माण के समय कर्मचारी एवं आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्य के दौरान बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये गये।इसके साथ साथ नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रिड योजनान्तर्गत रोड निर्माण के दौरान दोनों पटरियों पर पेड़ को बिना क्षति पहुंचाये कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सी.एम. ग्रिड शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में पांच मार्गों के विकास कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।इस योजना में दस मीटर से चौड़ी प्रमुख सड़कों को आच्छादित किया गया है।
सी.एम.ग्रिड की सड़कों के निर्माण कार्य के साथ उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किया जायेगा,एचडीपीई डक्ट निर्माण, वाटर लाइन,स्ट्रीट लाइट कैरिज वे,फुटपाथ का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित है।निरीक्षण के दौरान पुनीत कुमार ओझा,मुख्य अभियंता सहायक अभियन्ता, राजपति यादव,अमित जायसवाल,अवर अभियन्ता, राजेश पटेल,अवर अभियंता आदि निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव