फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 2025 के भुगतान के संबंध में शिक्षक नेता संतोष कुमार दुबे व सत्येन्द्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि तीनों केंद्र का मूल्यांकन भुगतान कराया जाये। बोर्ड परीक्षा 2025 मूल्यांकन कार्य जनपद में तीन केंद्रों पर निधारण किया गया था। रस्तोगी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय बालक इंटर कालेज फतेहगढ़ केंद्रों पर मूल्यांकन हुआ था। तीनों मूल्यांकन केंद्रों का पारिश्रमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान हो चुका है। शासन द्वारा ग्रांट भी मूल्यांकन पारिश्रमिक की भुगतान जारी हो चुकी है। साथ ही स्थानीय यात्रा भत्ता भी केंद्र के किसी भी शिक्षक-शिक्षिका को नहीं दिया गया है। शीघ्र वेतन भुगतान कराया जाये। इस मौके पर शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, पूर्व संयुक्त मंत्री सत्येन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रजनीश शिवा, केशव गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान कराये जाने की मांग
