सरकारी खाद गोदाम पर लटका ताला, किसान परेशान, कालाबाजारी का आरोप

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकारी खाद गोदाम पर ताला पड़ा रहने से आलू किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में खाद की कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है।
ग्राम पंचायत बबना की वी-पैक्स गोदाम जो कस्बा नवाबगंज के निकट बबना रोड पर बनी है। सरकार द्वारा दी जाने वाली डीएपी खाद तथा यूरिया खाद को किसानों को वितरण के लिए भेजी जाती है, लेकिन ऐसा ना करके गोदाम कर्मचारी आए दिन गायब रहते हैं और अन्नदाता गोदाम के चक्कर काटते रहते हैं तथा वापस लौट जाते हैं। जब इस संबंध में जानकारी की गई तो सचिव ने बताया कि गोदाम शुक्रवार को खोली जाएगी। जबकि इस समय क्षेत्र में आलू की बुवाई जोरों पर है और अन्नदाता को खाद के लाले पड़े हैं, जबकि सरकार द्वारा अन्नदाताओं को खाद मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते जिलाधिकारी के भी कड़े निर्देश हैं कि किसी भी हाल में अन्नदाता को खाद के लिए भटकना न पड़े और उनको खाद उपलब्ध करायी जाये। ग्रामीणों के बताएं मुताबिक लगातार कई दिनों से गोदाम बंद चल रही है और खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गोदाम में खाद भी भारी है, लेकिन रात के अंधेरे में कहीं खाद की कालाबाजारी तो नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *