शासन की सख्ती के बावजूद अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन, प्रशासन व उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बावजूद खुलेआम खनन माफिया अवैध तरीके से खनन कर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे हैं और यह सब कहीं न कहीं स्थानीय स्तर पर पुलिस या अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा है। रात के अंधेरे में सडक़ पर अनगिनत ट्रैक्टर फर्राटा भरते दिखायी देते हैं। मामला कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मुडग़ांव क्षेत्र का है। हो रहे खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में न के बराबर मिट्टी सेेे भरे ट्रैक्टर दिखायी देते हैं और जैसे की अंधेरा होता है वैसे ही जेसीबी की आवाज और ट्रैक्टरों के फर्राटा भरने की आवाज क्षेत्र में गूंजने लगती है। कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी की गयी, लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर कह दिया गया कि मौके पर कोई नहीं मिला।

3 जून को प्रकाशित समाचार

बड़े पैमाने पर हो रहे खनन की भनक स्थानीय पुलिस को न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। अब इसे चाहे खनन माफियाओं से दोस्ती कही जाये या अनदेखी, तभी तो खुलेआम बिन किसी डर के खनन हो रहा है। इस संदर्भ में हमारे संवाददाता को खनन अधिकारी ने बताया कि जानकारी होने पर मौके पर गये और जांच पड़ताल की, लेकिन खनन होने जैसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली। बताते चलें कि हमारे समाचार पत्र समृद्धि न्यूज ने तहसील अमृतपुर के ग्राम आसमपुर कटरी में बालू पट्टाधारक का प्रतिनिधि खुलेआम पनचक्की चलाकर उत्तर प्रदेेेश उप खनिज परिहार नियमावली 2021 का खुला उल्लंघन कर पनचक्की से बालू निकालने का काम लंबे समय से कर रहा था। जिसका समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर समृद्धि न्यूज की खबर का जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी संजय प्रसाद ने बिना देरी किये छापा मारकर मौके से पनचक्की आदि उपकरण मौके पर जब्त कर लिये थे। इस दौरान पट्टा प्रतिनिधि दलवीर सिंह बाजवा निवासी बदायूं को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया। नियम विरुद्ध पनचक्की चलाने पर ५ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। विधिक जानकारी का कहना है कि यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया, तो मुकदमा आदि के माध्यम से वसूली करने का भी प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *