फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत रसीदपुर के निवासी इन दिनों मच्छरों व टूटी नाली का प्रकोप झेल रहे है। गलियों में भरे पानी में घुसकर ग्रामीणों को निकलना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है। ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिससे ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। मछरो का आतंक है। नाली एवं टूटी सडक़ को लेकर थाना दिवस एवं तहसील दिवस में जिलाधिकारी को कई शिकायती पत्र दिए गये, लेकिन केवल आश्वासन मिलता रहा। गंभीर स्थितियों में ग्राम प्रधान, सचिव एवं एडिओ पंचायत की आपस में नहीं बनती है। जिस कारण विकास कार्य ठप्प है। इस मौके पर ग्राम रसीदपुर के राकेश, सुरेश चंद्र, किशन, रंजीत, रामराज, पप्पू, दिलीप, दीपक, अंकेश, रमेश, उषा, राज, राव, अवनीश, राकेश, पिंकी, नेहा, गौरव, गीत, लालाराम, आकांक्षा, बृजेश, गीता, ज्योति, प्रीति, अवधेश, आशा, युवराज आदि लोगों ने विकास न होने का विरोध किया।
प्रधान व सचिव की आपसी खीचतान के चलते विकास कार्य ठप्प
