संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा पर नहीं निकले, रोने लगे भक्त

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. देश के जाने माने लोग तक संत के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचते हैं, तो वहीं रात के वक्त जब प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, तो भक्तों की भारी भीड़ लगी दिखाई देती है. गुरुवार को भी इसी तरह भीड़ लगी हुई थी, भक्त इंतजार करते करते थे थक गए, लेकिन संत नहीं आए. नहीं आने की वजह जान कई भक्तों के तो आंसू निकल पड़े.

बता दें कि वृंदावन के संत प्रेमानंद की तबीयत बिगड़ गई है. इसलिए वे गुरुवार रात 2 बजे पद यात्रा पर नहीं निकले. दर्शन के लिए आए भक्त काफी देर तक उनके आने का इंतजार करते रहे. जब सेवादारों ने संत प्रेमानंद महाराज की सेहत खराब होने की जानकारी दी तो मायूस हो गए. भक्तों ने राधारानी से प्रार्थना की है. इससे पहले 7 फरवरी को भी प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब हुई थी. उनकी दोनों किडनियां खराब हैं. डायलिसिस होती है. प्रेमानंद महाराज हर दिन रात 2 बजे भक्तों को पदयात्रा के दौरान दर्शन देते हैं. बीते गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों से आए भक्त उनका इंतजार कर रहे थे. सड़क पर रंगोली सजाई गई थी. संत के इंतजार में लोग भजन गा रहे थे, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद महाराज बाहर नहीं आए. जिससे भक्तों की चिंता बढ़ने लगी. कुछ देर बाद वहां केली कुंज आश्रम से जुड़े सेवादार आए और श्रद्धालुओं को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए महाराजजी के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी. सेवादारों ने माइक के जरिए भक्तों से कहा, महाराज जी का स्वास्थ्य सही नहीं है. जिसके बाद लोग निराश होकर लौट गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *