उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। लखनऊ कानपुर हाइवे के दही थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। ग्राम केसरी खेड़ा निवासी रजनेश 30 वर्ष पुत्र मुन्नेलाल रोज की तरह फैक्ट्री जाने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहा था, तभी रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रजनेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनेश अपने परिवार के लिए एकमात्र सहारा था । वे तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे और एक फैक्ट्री में काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले उनके छोटे भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है