Headlines

शहर में गौर निताई परिवार ने निकाली भगवान जगन्नाथजी की रथ यात्रा, रथ खींचने को उमड़े भक्त श्रद्धालु

इटावा, समृद्धि न्यूज। श्री श्री गौर निताई परिवार इटावा के तत्वावधान में शहर में शुक्रवार को सनातन धर्म प्रचारक पं. मनुपुत्र दास के मार्गदर्शन में भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने रस्सी पकड़कर जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर अपने जीवन को धन्य बनाया। इस रथ यात्रा में भगवान माता लक्ष्मी के साथ श्री हरि विष्णु तथा राधा कृष्ण जी की मनोहर झांकियां भी थीं। यात्रा मार्ग में जगह जगह लोगों ने अपने घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने भगवान की आरती की तथा पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया।

इससे एक दिन पूर्व भगवान जगन्नाथ के नेत्र दर्शन पूजा करके शुक्रवार को उन्हें नवीन वस्त्र पहनाकर , आरती पूजन अर्चन तथा छप्पन भोग लगाकर श्री जगन्नाथजी, बलभद्रजी एवं श्री सुभद्राजी को भव्य रथ पर विराजमान कर पुनः उनकी आरती करके “जय जगन्नाथ” का जयघोष करके यात्रा आरम्भ की गई जो बीकानेर एक्सप्रेस प्रतिष्ठान से आरम्भ होकर शास्त्री चौराहा, ईदगाह चौराहा, बलराम सिंह चौराहा, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा, वहां से नगर पालिका चौराहा, राजगंज चौराहा, पुरबिया टोला होते हुए पक्का तालाब पर स्थित श्री श्री गौर निताई परिवार आश्रम पर जाकर संपन्न हुई, जहां पर भक्तजनों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के रथ के अतिरिक्त दो विशेष रथ जिन पर भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, राधा कृष्ण , एक ध्वनि विस्तारक यंत्र और एक बैंड चल रहा था, जो कि भजन संकीर्तन के साथ इस जगन्नाथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। इस यात्रा में बड़ी संख्या में गौर निताई परिवार के अलावा इटावा के भक्त श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं शामिल रहीं।

इस आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में अरविंद पोरवाल ने अपने प्रतिष्ठान पर भगवान जगन्नाथ, पं. मनुपुत्रदास एवं रथ यात्रा उत्सव में आए सभी भक्त श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता अन्नू, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,पं अरुण दुबे, अनंत अग्रवाल, जितेंद्र गौड़, प्रशान्त कुमार गुप्ता,राजेश कुमार वाजपेई, ब्रजानंद शर्मा, अखिलेश तिवारी, मुकेश शुक्ला, देवेंद्र सक्सेना, शेखर चौधरी, डा. आशीष दीक्षित, राजीव चौधरी, राजीव अवस्थी आदि विशेष रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *