श्रद्धालुओं को मिले बेहतर आतिथ्य,न हो कोई समस्या-एडीजी जोन

 श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सुरक्षा में बेहतर की तलाश करते रहे एडीजी जोन

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा की शुरुआत से पहले बुधवार को परिक्रमा की तैयारियां परखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पांडेय अचानक अयोध्या पहुंच गए।आमतौर पर जिले में पहुंचने के बाद रामनगरी के प्रमुख मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने वाले अपर पुलिस महानिदेशक श्री पांडेय का फोकस बुधवार को केवल चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर रहा। शायद यही कारण था कि जिले में पहुंचने के बाद श्री पांडेय ने मंडलायुक्त राजेश कुमार,पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी अयोध्या देवेश चतुर्वेदी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक की यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम को साथ लेकर समूचे चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख स्थानों को देखा,वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यकतानुसार मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का इस बात पर विशेष फोकस रहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले सकरे स्थान,रेलवे क्रॉसिंग तथा प्रमुख चौराहों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता तौर पर मौजूद रहे।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्री पांडेय परिक्रमा मार्ग पर नया घाट स्थित लता चौक,हनुमान गुफा,कारसेवकपुरम,हलकारा का पुरवा,आशिफबाग, सूर्यकुण्ड,गिरिजाकुण्ड,मोदहा ओवर ब्रिज तथा सहादतगंज हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट होते हुए रेतिया,उदया तिराहा, राजघाट पार्क और झुनकीघाट से नयाघाट होते हुए प्रमुख स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान श्री पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था,बेरीकेटिंग,सड़क की स्थिति,प्रकाश व्यवस्था,पेयजल, शौचालय,नाले के ऊपर ढक्कन, मिट्टी व बालू डालने आदि की व्यवस्थाएं परिक्रमा से पहले करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को बेहतर आतिथ्य मिलना चाहिए। व्यवस्थाएं कुछ इस तरह की जानी चाहिए कि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस सूत्रों की माने तो देर शाम तक अपर पुलिस महानिदेशक श्री पांडेय चौदह कोसी परिक्रमा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जिले में मौजूद रहे।इस कड़ी में लगातार एक के बाद एक बैठकों और निरीक्षणों का दौर जारी रहा।मालूम हो कि गुरुवार की भोर से ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा का शुभारंभ होना है जिसके लिए बुधवार की दोपहर से ही रामनगरी सहित समूचे जिले में श्रद्धालुओं की आमदरफ्त शुरू हो गई थी। हालत यह रही कि विगत वर्षों में परिक्रमा के कुछ घंटो पूर्व बंद किए जाने वाले रास्तों पर बुधवार की शाम को ही नाकाबंदी कर दी गई।इसके चलते स्थानीय लोगों को गलियों के चक्कर काटने पड़े।

तैयारी ऐसी कि किसी को न हो कोई तकलीफ-चतुर्वेदी

दीपावली के तुरंत बाद से ही परिक्रमा को लेकर कसरत शुरू करने वाली अयोध्या पुलिस की तैयारियां इस बार काफी पुख्ता बताई जा रही है।इसका कारण यह माना जा रहा है कि परिक्रमा के ठीक पहले पुलिस को दीपोत्सव की तैयारियों के लिए अभ्यास करना पड़ा और परिक्रमा के ठीक बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित होने वाले उस कार्यक्रम के लिए भी तैयारियां बनाए रखनी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रस्तावित है। सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार अयोध्या देवी चतुर्वेदी की माने तो दीपोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी तैयारियां इस तरह से की गई थी कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई खलन न पड़े और श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा में भी इस मकसद को ध्यान में रखकर ठीक उसी पैटर्न पर व्यवस्थाएं की गई है।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार न केवल सुरक्षा के बिंदु पर बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी गहन समीक्षा की गई है।इस दौरान जहां भी संभावित कमी नजर आई उसको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।इस पर तत्काल अमल किया गया और पूरी संभावना है कि परिक्रमा शुरू होने से पहले उन सारी कमियों को दूर कर लिया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को समस्या उत्पन्न हो जाने की संभावना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *