समृद्धि न्यूज़। IAS डॉ. महेंद्र कुमार सिंह को मंगलवार को CDO रामपुर के पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन ज्वाइनिंग के बाद 12 घंटे में ही दोबारा तबादला कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार वह अब CDO महाराजगंज का पद सभालेंगे।
दूसरी ओर IAS गुलाब चंद (IAS Gulab Chand) जो पहले CDO महाराजगंज थे उन्हें CDO रामपुर भेज दिया गया, लेकिन जैसे ही नया आदेश जारी हुआ उनका तबादला रद्द कर दिया गया। अब वे अपने पुराने पद पर ही बने रहेंगे।
प्रमुख सचिव (नियुक्ति) एम. देवराम ने अपने पहले आदेश को सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि यह प्रमुख सचिव ने फैसला विशेष सिफारिशों और ऊपरी दबाव (Political Pressure) के चलते लिया है।
