मुंबई: एक स्टूडियो में कुछ बच्चों को बंधक बना लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। पुलिस आरोपी से बातचीत कर रही है। स्टूडियो के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुंबई के पवई स्थित रा स्टूडियो से गुरुवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक शख्स ने 15 से 20 बच्चों को स्टूडियों के अंदर बंधक बना लिया। कुछ मीडिया रिपोट्र्स यह दावा किया गया कि बंधक बनाने वाला शख्स स्टूडियो में ही काम करता था। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद है।
