फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। भोलेपुर स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बाबा साहब के १३४वें जन्मदिवस पर विशाल धम्म यात्रा १३ अपै्रल को शाम ४ बजे जिला जेल से शुरु होकर फतेहगढ़ के मुख्य मार्ग होते हुए भोलेपुर, बढ़पुर, लालगेट, घुमना, चौक, नाला मछरट्टा से नरकसा होते हुए चांदपुर स्थित बुद्ध बिहार पहुंचेगी, जहां समापन होगा। १४ अपै्रल को सुबह भोलेपुर अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर मूर्ति पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुजुर्गों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान व वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किये जायेंगे। साथ ही आरकेस्टा पार्टी आगरा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में अपर आयुक्त जीएसटी डा0 पंकज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। मुख्य वक्ता विशिष्ठ अतिथि प्रवक्ता यदुनंदन लाल वर्मा व प्रो0 चन्द्रकांता माथुर शिरकत करेंगी। शोभायात्रा में लगभग १० झाकियां होगी जिसमें अम्बेडकर, बुद्ध, ज्योतिबा बाई फुले, अवंतीबाई आदि की झांकी होगी। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष प्रभु दयाल, विनोद भास्कर, रामनरेश गौतम, रविन्द्र नाथ दिवाकर, वीरेन्द्र कठेरिया, मुनीश बाबू, अविलाश सिंह, वीरेन्द्र कठेरिया, विक्की यादव, आर्यन गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आज निकलेगी धम्म शोभायात्रा
