डायबिटीज है गुर्दे की सबसे बड़ी दुश्मन: डा0 शुचि आनंद

 रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी गई समाजिक कार्यों की जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेडक्रास सोसायटी संस्था द्वारा किये गये कार्यों व हैल्प कैम्प, ब्लङ-ङोनेशन कैम्प दवा वितरण व अन्य सामाजिक कार्यों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी गई। लोहाई रोड स्थित डा0 रजनी सरीन के आवास पर पत्रकार वार्ता में अमेरिका से आई गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा0 शुचि आनन्द ने बताया कि गुर्दा हमारे शरीर का मुख्य अंग है। अगर उसमे कोई दिक्कत हो जाये तो उसका इलाज कराना बहुत मंहगा है, गुर्दे को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा खाना और योग करना चाहिए। लोगों को अपने अंग को मृत्यु उपरान्त दान करना चाहिए। जिससे इस बीमारी से परेशान लोगों को जीवन मिल सके। रेडक्रास सोसायटी के उप चेयरमैन शीश महरोत्रा ने बताया कि जनपद में १०० से ज्यादा सदस्य है। संस्था समाज हित में कुछ कार्य करती रहती है। अभी तक ३८ कार्यक्रम हो चुके है। ४ हजार से ज्यादा लोगों को मेडिकल की सहायता दी जा चुकी है। तीन कैम्प आयोजित हुए है। रक्तदान शिविर हुआ है, जिसमें १०० यूनिट रक्तदान किया गया जा चुका है। गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा चुका है। बीते दिनों कचहरी में भी स्वास्थ्य कैम्प लगा था। बाढ़ पीडि़तों को लंच पैकेट भी वितरित किये गये थे। संस्था में प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों से १ रुपया प्रति बच्चा शुल्क लिया जाता है जो जमा होता है। जिसके द्वारा संस्था अपना खर्च कर कार्य करती रहती है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कौशल्या महरोत्रा, हिमांशी अरोड़ा, आकाश चतुर्वेदी, गुंजा जैन आयुष्मेन्द्र सिंह, अंशुली महरोत्रा, निशांत तिवारी, अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *