मड़िहान मिर्जापुर: मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर जमुई गांव के सामने दो अनियंत्रित बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल बाल बाल बचा अधेड़।
शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे के करीब जमुई गांव निवासी 30 वर्षी राजू पुत्र पवन घर से कलवारी बाजार की तरफ जा रहा था तभी भटवा की पोखरी मिर्जापुर निवासी 35 वर्षीय प्रकाश गुप्ता पुत्र नींबू गुप्ता अपने साथी 45 वर्षीय संतोष गोड को बाइक से लेकर मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे।दोनों जैसे ही जमुई गांव के सामने मोड पर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजू और प्रकाश गंभीर रूप से घायल होकर लघु लुहान होकर सड़क पर पड़े रहे।वही बाल बाल बचे संतोष गोंड ने बताया की दोनो हलवाई का काम करते है।जो दो दिन पहले खुटारी गांव तिलक समारोह के लिए व्यंजन बनाने हेतु आए हुए थे।शुक्रवार को भोज कार्यक्रम चालू कराने के बाद घर वापस जा रहे थे।की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भेजा गया है।खबर लिखे जाने तक प्रकाश की हालत गंभीर बनी है।
आमने-सामने बाइक की भिड़ंत में दो घायल
