पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शिक्षक मेहनत करें: डीआईओएस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय की पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचम दिन समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पांच दिनों की कार्यशाला में प्रधानाचार्यों ने नेतृत्व क्षमता का कौशल दिखाया। कोई स्थायी नहीं होता है। कैसे काम करें और दूसरों से काम कैसे लें। भावना पैदा करना उद्देश्य है। अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को मेहनत करना चाहिए, जिससे हर विद्यार्थी शिक्षित हो सकें। बच्चों को आगे बढ़ाये और पढऩे के लिए प्रेरित करें। डायट प्राचार्य डा0 अनुपम अवस्थी ने कहा कि कार्य कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। व्यक्ति के अंदर नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए और जो सीखे उस सीख को बच्चों के साथ साझा करें। जिससे विद्यालय उन्नति कर सकें। जीआईसी के प्रधानाचार्य व टे्रनर सौरभ प्रताप सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में तनाव मुक्त व नेतृत्व विकास की विशेषतायें देखने को मिली। प्रधानाचार्यांे ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। हर कोई कार्य सेवा भाव से करना चाहिए। टे्रनर प्रधानाचार्य डा0 महेश चन्द्र वर्मा, नई दिल्ली से तैैयार प्रशिक्षण माडयूल्ड से समग्र प्रधानाचार्यों को नेतृत्व विकास, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन नेतृत्व की विशेषतायें व दक्षतायें के बारे में गहनता से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को कुशल नेतृत्व से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासनिक कौशल में दक्ष बनाना जो अपनी संस्था को एक अधिगम संस्था के रुप में विकसित करें। प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण में जो सिखाया गया वह तनाव मुक्त होकर सीखा। विद्यालय के विकास की धुरी प्रधानाचार्य होता है। विद्यालय की प्रगति के लिए प्रधानाचार्य मार्गदर्शक होता है, उसके बताये गये कार्यों पर सभी अमल करें, तभी नेतृत्व की क्षमता, शक्ति का साहस, कुशलता और व्यवहार किसी को प्रभावित कर सकता है। प्रशिक्षण में जनपद के ६३ प्रधानाचार्यों ने रस्तोगी इंटर कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में आये प्रधानाचार्यों ने नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन आदि दक्षताओं के बारे में गहनता से विचार रखे। सभी प्रधानाचार्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रेमपाल सिंह, डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी, डा0 बृजभूषण सिंह, डा0 ओमपाल सिंह रघुवंशी, डा0 विनीत चौहान, डा0 महेश चन्द्र राजपूत, प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, डा0 नीतू मसीह, इंदू मिश्रा, ऐस्तर रोज दयाल, रीता दुबे, विश्वमोहिनी, सोनिका त्रिवेदी, राकेश कुमार गुप्ता, डा0 विनीत सिंह चौहान, राजीव शाक्य, संजीव कुमार, अनिल सिंह, शिवओम दीक्षित, गिरिजा शंकर, बलविन्दर सिंह, संजीव कुमार शर्मा, रजिन्दर कुमार, अमित सिंह, धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी आदि ६३ प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *