नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा कार्यालय पर डायट प्रवक्ता के द्वारा गणित ओलंपियाड की परीक्षा कराई गई।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय के खंड शिक्षा कार्यालय पर आज उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पहुंचे डायट प्रवक्ता राजेश यादव ने विकास खंड क्षेत्र के कई विद्यालयों से चयनित कर 100 छात्र-छात्राओं को गणित ओलंपियाड की परीक्षा दिलाने हेतु खंड शिक्षा कार्यालय पर बुलाया था, लेकिन कई विद्यालयों के बच्चे दूरी अधिक होने के कारण खंड शिक्षा कार्यालय पर नहीं पहुंच सके। जिसके चलते आज डायट के प्रवक्ता राजेश यादव की अध्यक्षता में कक्ष निरीक्षक आरपी मुनेंद्र सिंह तथा कक्ष निरीक्षक डॉक्टर अखिलेश के द्वारा परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई गई। जिसमें डायट प्रवक्ता राजेश यादव के द्वारा बताया गया की जो बच्चे आज परीक्षा दे रहे हैं उनका परिणाम कॉपी जांच कर आज ही दे दिया जाएगा और जो बच्चे टॉप होंगे उन 10 बच्चों को चयनित कर जिले पर परीक्षा दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर डायट प्रवक्ता राजेश यादव, आरपी मुनेंद्र सिंह, आरपी डॉक्टर अखिलेश कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, शिक्षक पंकज यादव, शिक्षक प्रशांत कटियार तथा खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
डायट प्रवक्ता ने करायी गणित ओलंपियाड की परीक्षा
